लातेहार
सुनील साहू को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर राजद ने सराहनीय कार्य किया : बलराम


लातेहार। लातेहार जिला से राष्ट्रीय जनता दल के क्रियाशील सदस्य बलराम प्रसाद साहू एवं राजू रंजन प्रसाद ने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल होने वाले सुनील साहू को चंद दिनों के भीतर एक बड़ा दायित्व दिया गया है . झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने सुनील साहू जी को राजद अति पिछड़ा जाति मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किया है. सराहनीय निर्णय लेने के लिए पार्टी के सक्षम नेतागण धन्यवाद के पात्र हैं.

सुनील साहू के मनोनयन पर लातेहार जिला के लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं है. बधाई देने वालों में मुख्य रूप से बलराम प्रसाद साहू , राजू रंजन प्रसाद , जनार्दन प्रसाद , शम्भु प्रसाद , गोपाल प्रसाद , कमलेश प्रसाद , श्याम बिहारी प्रसाद , राजेश प्रसाद , रामजी साव , संजय प्रसाद , प्रकाश मोहन , अशोक प्रसाद , मोती प्रसाद , पंचम प्रसाद , प्रभात कुमार गुप्ता , शिव प्रसाद , प्रदुमन प्रसाद , संतोष प्रसाद , लवलेश प्रसाद , रौशन प्रसाद , पवन प्रसाद , गौतम कुमार , दिलीप प्रसाद , अशोक प्रसाद साहू , धीरज प्रसाद इत्यादि शामिल हैं.




