लातेहार। पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह के निधन पर शनिवार को जिला राजद कार्यालय में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवगंंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया.
Advertisement
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि डा मनोहन सिंह देश के बहुत बड़े अर्थशास्त्री थे. उन्हें भारत का आर्थिक सुधारों का जनक कहा जाता है. उन्होने अपने प्रधानमंत्रीत्व काल में मनरेगा, वनाधिकार व सूचना का अधिकार कानून ला कर प्रशासन के कामकाज को पारदर्शी बनाने की पहल की.
Advertisement
लक्षमण यादव ने भी डा मनमोहन सिंह को आर्थिक सुधारक बताया और कहा कि उनके निधन से पूरे देश को क्षति पहुंची है. प्रधान महासचिव मोहर सिंह यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह सभी दलों के आदर्श नेता थे, उन्होने देश के आर्थिक विकास में अहम योगदान दिया.
Advertisement
कार्यक्रम में प्रदेश समिति सदस्य रंजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष्ज्ञ भोला सिंह, प्रदीप यादव, निजाम अंसारी, विनय कुमार, प्रदीप यादव, अजीत श्रीवास्तव व विनय कुमार सहित राष्ट्रीय जनता दल के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे