लातेहार
राजद नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी, बुके भेंट किया

लातेहार। झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हुसैनाबाद के विधायक संजय सिंह यादव को राजद नेताओ ने बधाई दी है. लातेहार से राजद प्रदेश प्रतिनिधि रंजीत यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव से मुलाकात कर उन्हें बुके भेंट कर बधाई दी. श्री यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के इस कार्यकाल में भी आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि झारखंड प्रदेश राजद एक नई ऊंचाई को छूएगा.
पिछले कार्यकाल में राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों की संख्या एक से बढ़कर चार हुई है. आने वाले वर्षों में लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल एक मजबूत शक्ति के रूप में झारखंड में स्थापित होगी. प्रतिनिधि मंडल में राजद जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, मोहर सिंह यादव व अजीत श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
विज्ञापन






