लातेहार
नहीं रूक रही है सड़क दुर्घटनायें, चार सड़क दुर्घटनाओं में चार की मौत

लातेहार। जिले में सड़क दुर्घटनायें रूकने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटा में जिले में चार सडक दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी. सभी घटनायें मंगलवार की शाम व देर रात की है. इनमें तीन घटनायें जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम घटी है. बुधवार को तीनों मृतकों का शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पहली घटना थाना क्षेत्र के अक्सी पंचायत के अक्सी नदी मोड़ के पास घटी. यहां एक ऑटो और मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर हो गई. इसमें ऑटो में सवार युवक रंजीत बृजिया पिता रतिया बृजिया ( चेतमा) की मौत हो गई. वह ऑटो में सामने बैठा था. इस घटना में ऑटो सवार महिला रजनी देवी पति अंजलु कोरवा व मोटरसाइकल सवार कमल भगत घायल हो गये.

दूसरी घटना में मेढ़ारी गांव में घटी. यहां मोटरसाइकिल में ट्रिपल लोड सवार महुआडांड़ बाजार से अपने गांव मेढारी जा रहे थे. रेगाई गांव केनाटोली के पास खेत जोतकर आ रही एक ट्रैक्टर से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें घायल संदीप महतो की गुमला ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी. जबकि दो का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे चल रहा है. तीसरी घटना में सड़क में पैदल चल रहे किसान विनय भूषण कुजूर पिता स्व सुलेमान कुजूर ,(रेंगाई) की मौत एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गयी. वह अपने दामाद के घर शिवनगर जा रहे थे. वाहन धक्का मार कर वहां से फरार हो गया. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है.




