lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

रन फॉर झारखंड कल सुबह आठ बजे से

लातेहार। झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह–2025 के तहत राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “झारखंड @25” थीम पर “रन फॉर झारखंड” का आयोजन दिनांक 11 नवम्बर को किया जाएगा. जिला जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम जिला खेल स्टेडियम मैदान, लातेहार से प्रारंभ होकर बाईपास रोड, चटानी चौक होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर तक जाएगा तथा वहीं से पुनः जिला खेल स्टेडियम, लातेहार में समाप्त होगा. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 08:00 बजे से किया जाएगा. रन फॉर झारखंड का रजिस्ट्रेशन सुबह 6 बजे से खेल स्टेडियम लातेहार में किया जायेगा. इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी,कर्मी, आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु खिलाड़ी, NSS एवं NYK के वॉलंटियर्स, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तथा आम नागरिक उत्साहपूर्वक भाग लेंगे. इस दौड़ में लगभग 300 से 400 प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की संभावना है. जिला प्रशासन, लातेहार द्वारा “रन फॉर झारखंड” के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं. “रन फॉर झारखंड” का आयोजन राज्य के गौरवशाली 25 वर्षों की उपलब्धियों को स्मरण करते हुए एकता, ऊर्जा और उत्साह के संदेश के साथ किया जा रहा है. इसमें भाग लेने की अपील नगरवासियों से की गई है.

 

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button