


इसके साथ ही तापा पहाड़ पर एक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया. इसमें में स्थानीय युवाओं, पर्यावरण प्रेमियों, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लातेहार के जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार, कनीय अभियंता बीरेन्द्र कुमार सिंह (कनीय अभियंता), प्रखंड समन्वयक विवेकानंद उरांव, जलसहिया तथा पर्यटन विभाग के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी रही. इस अभियान ने न केवल स्थल की सुंदरता को निखारा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता का संदेश भी दिया.
मौके पर लातेहार टूरिज्म के डायरेक्टर गोविंद पाठक ने कहा कि “तापा पहाड़ जैसे स्थलों को सक्रिय रूप से पर्यटन मानचित्र पर लाना हमारी प्राथमिकता है् आज की भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि स्थानीय समुदाय पर्यटन को लेकर जागरूक और उत्साहित है.
कार्यक्रम की रूपरेखा पर्यटन विशेषज्ञ, लातेहार अभिजीत कुमार के द्वारा तैयार की गई. इसका सफल संचालन खेलो इंडिया क्लब के कोच कमल कुमार, डीएससी लखेश्वर मंडल, गोविंद पाठक तथा होटल हिल्स, लातेहार के जीत कुमार के सहयोग से संपन्न हुआ. जिला पर्यटन कार्यालय, लातेहार की यह पहल पर्यटन को जन-सहभागिता, स्वच्छता और युवा ऊर्जा से जोड़ने की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर उभरी है. 