लातेहार
पत्रकार संघ की बैठक में रूपेंद्र जायसवाल बने अध्यक्ष


लातेहार। प्रखंंड मुख्यालय, हेरहंज स्थित बस स्टेंड दुर्गा मंंडप परिसर में हेरहंज पत्रकार संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता विकास जायसवाल ने की. बैठक में पत्रकार के एकजुटता एवं पत्रकारों को समाचार संकलन करने में हो रहे परेशानी पर विस्तृत चर्चा की गयी. आये दिन पत्रकारों के ऊपर हमला और प्रताड़ना पर भी चर्चा की गयी.

