
लातेहार। महुआडांड़ के साले पारिष के ग्राम खपरताला में मोनिका दिवस समारोह धुमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पुरूषों ने ढोल मांदर की थाप पर नाचते गाते बजाते हुए सभी गाँव की महिलाओं का स्वागत कर माला पहनाकर सम्मानित किया. महिलाओं ने बताया कि संत मोनिका के साथ-साथ,मृत, बेसहारा, विधवा बीमारी से लाचार एवं बुढ़ापे से ग्रस्त माताओं के लिए विशेष मिस्सा पूजा की. संदेश में कहा कि माता हर पल अपने परिवार की खुशहाली चाहती है.
उसके लिए सुख और दुख में कोई अंतर नहीं होता. वह दोनों पहलू को संजीदगी से जीती है. उन्होंने संत मोनिका के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत मोनिका के संदेशों और उनके जीवन के उद्देश्यों को लोग साकार करे. उन्होंने कहा कि संत मोनिका अपने पति व पुत्र के व्यवहार से परेशान थी. ईश्वर की भक्ति के बदौलत संत मोनिका अपने पति व पुत्र को धार्मिक जीवन में वापस लाई. स वाकया को देखकर सभी महिलाएं मोनिका को अपना आदर्श और संरक्षिका मानने लगीं. मौके पर राजेश टोप्पो,अमृत तिग्गा, अनुरंजन, किशोर, सुबल सहित गांव के अन्य महिला-पुरुष कार्यक्रम में शामिल रहे.



