cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट का किया गया आयोजन

लातेहार व मनिका विधायक ने किया शिरकत

Advertisement
  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को किया गया सम्मानित
  • विभिन्न विभागों ने लगाए स्टॉल, लाभुकों को परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

लातेहार। नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के शनिवार को न्‍यू टाउन हॉल लातेहार में जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ लातेहार विधायक प्रकाश राम, मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी व उप विकास आयुक्‍त सैय्यद रियाज अहमद समेंत अन्‍य , जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.  इससे पहले अथितियों का स्वागत जेएसएलपीएस की महिला स्‍वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पारंपरिक आदिवासी रीति रिवाज से किया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ने आकांक्षी जिला और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की जानकारी दी.

Advertisement

उन्‍होने बताया कि आकांक्षी जिला और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत वर्ष 2024 के जुलाई, अगस्त एवं सितंबर माह तक संपूर्णता अभियान का आयोजन किया गया था.  इसके तहत आकांक्षी जिला और प्रखंड कार्यक्रम के तहत छह इंडिकेटरों पर कार्य किया जाना था. जिसमें लातेहार जिला ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत वर्ष 2024 में 06 में से पांच  इंडिकेटर्स को सफलतापूर्वक संतृप्त किया. इस उपलब्धि के लिए नीति आयोग द्वारा लातेहार जिले को सिल्वर मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है. कार्यक्रम में लातेहार व मनिका विधायकों ने आकांक्षी जिला और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत सराहनीय कार्य करने के लिए उपायुक्‍त समेंत संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को शुभकामनाएं दी.

Advertisement

उपायुक्त ने कहा कि संपूर्णता अभियान के तहत जिन लक्ष्यों को निर्धारित किया गया है, उनमें बेहतर प्रदर्शन हेतु सभी संबंधित विभागों ने जो समन्वित प्रयास किए हैं, वह सराहनीय है. कार्यक्रम में आकांक्षी जिला और प्रखंड कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों , कर्मियों ,फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. आकांक्षा हाट कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्टॉल लगाए गए. जिसमें जिले के पारंपरिक एवं स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की गई.

आज की खबरें आज ही, अपने आसपास की खबरें हमें दें। संपर्क करें 9471504230 // 9334804555

अतिथियो ने स्‍टॉलों का निरीक्षण किया. मौके पर आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला आपूर्ति पदाधिकारी  रश्मि लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button