
बालूमाथ (लातेहार)। प्रखंड मुख्यालय स्थित सनाबिल एकेडमी में नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला. प्रधानाध्यापक द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को उनके मार्कशीट प्रदान किए गए. परीक्षा परिणाम घोषणा से पूर्व विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें इंग्लिश, हिन्दी एवं दिनीयात से संबंधित प्रश्न पूछे गए.
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सटीक उत्तर देकर अपनी बौद्धिक क्षमता व प्रतिभा का परिचय दिया. क्विज प्रतियोगिता में सिफत परवीन एवं नूजहत परवीन के समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि हादिया परवीन के समूह ने द्वितीय और होज़ैफा कुरैशी के समूह ने तृतीय स्थान हासिल किया. सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के बबलू कुरैशी ने बच्चों की मेहनत की सराहना करते हुए विद्यालय के अनुशासित एवं सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण की प्रशंसा की. विद्यालय प्रबंधन ने सफल आयोजन के लिए शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर सैफ, परवेज, अदनान, जिकरा शहीद, मुसर्रत नाज सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.




