लातेहार
संध्या कुमारी को मिला राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान

लातेहार। जिले की राजकीय कृत कन्या मध्य विद्यालय, बालुमाथ की सहायक शिक्षिका संध्या कुमारी को नवाचारी शिक्षक में उत्कृष्ट प्रयास के लिए शिक्षा रत्न से सम्मानित किया गया. नवाचारी गतिविधियां समूह भारत के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से जुड़ा हुआ स्वप्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह है. इस संस्थान के द्वारा मुझे नवाचारी शिक्षण में उत्कृष्ट प्रयास हेतु शिक्षा रत्न सम्मान 2024– 25 से सम्मानित किया गया है.






