लातेहार
सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने स्वदेशी मेले में किया शैक्षणिक भ्रमण


उन्होने विशेष रूप से भेलपुरी तथा विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का आनंद लिया. मौके पर आचार्याओं ने स्वदेशी वस्तुओं के महत्व एवं उनके उपयोग की विस्तृत जानकारी उन्हें दी. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने स्वदेशी उत्पादों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग से विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता और राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित होती है.
उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाने पर जोर देने की अपील का जिक्र करते हुए कहा कि स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है, बल्कि स्थानीय कारीगरों और उद्योगों को भी बढ़ावा देता है. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपनी दैनिक आवश्यकताओं के लिए स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें. चाहे वह कपड़े हों, खाद्य पदार्थ हों या अन्य घरेलू सामान.
उन्होने अपने अभिभावकों को इसके लिए प्रेरित करने का आह्वन किया. प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि कैसे स्वदेशी आंदोलन ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आज भी यह देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक है.