लातेहार
सशस्त्र सीमा बल नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सशक्त बनाती है: मानवेंद्र

लातेहार। सशस्त्र सीमा बल के उप महानिरीक्षक (क्षेत्रक मुख्यालय, गयाजी ) मानवेन्द्र ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा नक्सल व वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को सशक्त बनाती है. वहां रहने वाले गरीब, जरूरतमंद एवं पिछड़े वर्ग के नागरिकों को आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक सहायता प्रदान कर उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास करती है. क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं एवं युवाओं को एक बेहतर मंच देने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करती है.
नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की जन-कल्याणकारी योजनायें संचालित की जाती हैं. श्री मानवेंद्र लातेहार जिले के हेरहंज प्रखंड स्थित फुटबॉल ग्राउंड, मेराल में सशस्त्र सीमा बल के 35 वीं बटालियन (चतरा) के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मेराल ग्राउंड में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य जांच शिविर में बटालियन के चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों द्वारा चिकित्सीय जांच की गयी और नि:शुल्क एवं दवाइयों का वितरण किया गया.
कार्यक्रम में 20 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र व सिलाई मशीन का वितरण किया गया. मौके पर 35 बटालियन के कमाडेंट संजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार, थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवइया, हीरामणि लकड़ा, मुखिया प्रीति कुजूर आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में सोलर लाइट, कंबल, सिलाई मशीन व साइकिल का भी वितरण लाभुकों के बीच किया गया.




