


लातेहार। जिले के माध्यमिक शिक्षकों का होली मिलन समारोह का आयोजन एक स्थानीय होटल में किया गया. इस आयोजन में माध्यमिक शिक्षकों ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल और गले लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी.
अपने जिले के सभी लोगों को भी होली की शुभकामना दी. माध्यमिक शिक्षकों ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि होली हमारे संस्कृति का एक हिस्सा है और हमें अपने संस्कृति को बरकरार रखना है. यह आपसी प्रेम और भाईचारा यह त्यौहार सभी को सारे गिले शिकवे भूलकर मनाना है. यह हमें एक दूसरे से मिलकर रहना सीखाता है.
इस मिलन समारोह में माध्यमिक शिक्षक विकास कुमार शर्मा, प्रेमचंद यादव, पिंटू कुमार, आशीष कुमार सिन्हा, आशीष कुमार पांडेय, प्रमोद कुमार, अभय कुमार पांडेय, सतेंद्र मेहरा, धीरज कुमार, विनय कुमार, अमित कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.