


लातेहार। वरीय अधिवक्ता सह श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के संरक्षक संजय कुमार रविवार को चटनाही स्थित औरंगा नदी तट पहुंचे. यहां उन्होने छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया और श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के सदस्यों से बात कही. मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के द्वारा छठ व्रतियों को कई प्रकार की सुविधायें दी जा रही है. बाइपास चौक से राजहार एवं छठ घाट तक सड़क के दोनो ओर आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है. कई जगहों पर तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं. उन्होने बताया कि औरंगा नदी मुख्य छठ घाट पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा अस्थायी स्नानागार भी बनाये जायेगें. मौके पर महामंत्री अनिल कुमार गुप्ता (पप्पू) व राजू यादव आदि मौजूद थे. वरीय अधिवक्ता ने समिति को हर संभव मदद करने की बात कही. 
