लातेहार
वृद्ध दंपति का शव मिलने से इलाके में सनसनी


लातेहार। जिले में एक वृद्ध दंपति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना बालुमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के बारियातू थाना क्षेेत्रके हेसला गांव की है. यहां 72 वर्षीय प्रसादी साव व उनकी पत्नी करमी देवी (65) का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया है.
पुलिस ने शव को बरामद कर लातेहार सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बताया जाता है कि प्रसादी साव व करमी देवी अपने बच्चों से अलग एक घर में रहते थे. शनिवार की रात में सभी खाना खाकर के सो गए थे. सुबह दोनो का शव घर के अंदर पाया गया. दंपति के बेटे ने बताया कि उनके माता पिता घर के बगल मे ही रहते थे. सुबह जब वे नहीं उठे तो उन्हें आवाज दिया गया. लेकिन कोई आवाज नहीं आयी. अंदर जा कर देखा तो दोनो बेसुध पडे थे.
उन्होने तत्काल अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वृद्ध दंपति के आसपास में रहने वाले लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक वृद्ध महिला के मांग में ताजा सिंदूर व पुरुष के कंठ (गर्दन) में सिंदूर लगा हुआ था. मामले को लेकर बारियातू थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा है. उन्होंने बताया कि परिजनों के तरफ से किसी पर आरोप नहीं लगाया है.
पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. कुछ लोग इसे ओझागुणी और तंत्र-मंत्र से भी जोड़ कर देख रहे हैं तो कुछ लोग आत्महत्या बता रहे हैं. बहरलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिर्पोट का इंतजार है, तभी मौत के कारणों का पता चल पायेगा. हालांकि इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी और तरह तरह की चर्चा है.