
लातेहार। पवित्र श्रावण माह में कांवरियों की सेवा के लिए आलोक मोहन सेवा स्मृति आश्रम के सेवादार व स्वयंसेवक आठ जुलाई को बाबाधाम देवघर के लिए रवाना हुए. स्थानीय विधायक प्रकाश राम और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने सेवादारों को ध्वजा दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर संतोष मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया. पूरा वातावरण हर हर महादेव और बोल बम के नारों से गुंजायनमान हो गया.
मौके पर संबोधित करते हुए विधायक प्रकाश राम ने आलोक मोहन सेवा स्मृति आश्रम के संस्थापक रामनाथ अग्रवाल व संयोजक श्याम किशोर अग्रवाल के इस पुनित कार्य की प्रशंसा की. उन्होने कहा कि कावंरियों की सेवा में रामनाथ अग्रवाल व उनके परिवार के सभी सदस्य जिस मनोयोग से लगे रहते हैं, उसका पुण्य प्रताप लातेहार वासियों को भी मिलता है.
एसपी श्री गौरव ने भी अपनी शुभकामनायें दी और कहा कि कावंरियों की सेवा करना एक पुनित कार्य है. इससे पहले श्री अग्रवाल ने विधायक व पुलिस अधीक्षक श्री गौरव को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया.





