


लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पेंशन दरबार-सह-सेवा निवृति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के अधीन अप्रैल 2025 में सेवानिवृत होने वाले सात शिक्षकों को उपायुक्त ने सेवानिवृत के बाद मोमेंटो व शाल भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी सेवानिवृत शिक्षक व शिक्षिकाओं को सेवानिवृत्ति के बाद उनके बेहतर स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की. कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते हैं, अपने मार्गदर्शन से समाज को लाभ देते हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी सेवानिवृत्ति पावना (सेवानिवृत्ति लाभ) का भुगतान किया गया.