लातेहार
ब्लड कैंप में सात यूनिट रक्त संग्रह किया गया
Seven units of blood were collected at the blood camp.


मौके पर ब्लड बैंक, लातेहार के लैब टेक्नीशियन विनय कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है. उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ मनुष्य हर तीन माह में रक्तदान कर सकता है. उन्होंने कहा कि यह भ्रांति है कि रक्तदान करने से कमजोरी होती है. जबकि असलियत यह है कि रक्तदान करने से कई बीमारियों का पता पहले चल जाता.
मौके पर अस्पताल के संचालक संतोष कुमार राणा एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे. ब्लड बैंक लातेहार के शोएब अख्तर जुनेद अली एवं प्रमिला कुमारी द्वारा रक्त संग्रह किया गया. मौके पर वाहन चालक मोहम्मद ग़ालिब भी उपस्थित थे.