SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बालुमाथराज्‍य

शिक्षा का अलख जगाने वाले शशि बाबू नहीं रहे, क्षेत्र में शोक की लहर

बालूमाथ (लातेहार)।  बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय के पूर्व शिक्षक शशि भूषण प्रसाद सिंहा का शुक्रवार की दोपहर बालूमाथ स्थित आवास पर देहांत हो गया. वह पिछले कुछ माह से अस्वस्थ चल रहे थे. शुक्रवार को तबीयत खराब होने पर उन्हें रांची ले जाने की तैयारी की जा रही थी. रांची ले जाने के लिए एंबुलेंस भी उनके आवास पर पहुंच चुकी थी. इसी बीच उन्होंने अंतिम सांस ली. शशि बाबू के नाम से यह पूरे बालूमाथ क्षेत्र में जाने जाते थे. शुरूआती दौर में बालूमाथ में शिक्षा का अलख जगाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई. इन्होंने हमेशा ही सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. खेल व खेल को बढ़ावा देने में इनकी विशेष रुचि थी. उनके आकस्मिक निधन हो जाने से क्षेत्र में गहरी शोक की लहर देखी जा रही है. लोग बड़ी संख्या में उनके आवास पहुंच कर शोक व्यक्त किया. शोक व्यक्त करने वाले में लातेहार विधायक प्रकाश राम, जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी, बालूमाथ पेंशनर समाज, झामुमो केंद्रीय सदस्य जुनैद अनवर, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष आमिर हयात, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू, झामुमो नेता मो इमरान, सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता, पूर्व फुटबॉलर सुरेश सिंह, रामदर्शन तिवारी, मनोज पांडेय, महेंद्र प्रसाद गुप्ता समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल हैं. उनके पुत्र पूर्व प्रखंंड उपप्रमुख संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि शनिवार सुबह दस बजे बालूमाथ स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button