लातेहार
सड़क के किनारे गोलगप्पे खा रही थी, बदमाशों ने पर्स लूटा


लातेहार। एक महिला को सड़़क में रूक कर गोलगप्पे खाना बहुत ही महंगा पड़ गया. घटना जिले के चंदवा थाना क्षेत्र की है. यहां ठेला में गोलगप्पा खा रही एक महिला के साथ दिनदहाड़े पर्स लूट की घटना हो गयी. जानकारी के अनुसार चंदवा थाना क्षेत्र के बैलगड़ा, हुटाप ग्राम निवासी जगदीश गोप की पत्नी फुलवा देवी भारतीय स्टेट बैंक, चंदवा से 25 हजार रूपये निकाले थे. वह रूपयों को अपने पर्स में रख कर सड़क के किनारे खोमचे में गोलगप्पा खा रही थी.

