लातेहार
होली में मिलावटी मिठाई की बिक्री रोकने के लिए दुकानों की छापामारी


लातेहार। होली पर्व के आते ही जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गयी है. एक ओर बाजार के विभिन्न दुकानों एवं सड़कों में स्टॉल लगा कर बम व पटाखे बेचने वालों के यहां छापामारी की जा रही है तो दूसरी ओर होली में मिलावटी मिठाइयों की बिक्री रोकने के लिए मिष्ठान प्रतिष्ठानों में भी जांच की जा रही है.
गुरूवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्त के निर्देश पर होली पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मिष्ठान दुकानों में नगर पंचायत की टीम पहुंची. उन्होने जांच के लिए मिठाइयों का सैंपल उठाया. सैंपल को लेबोरेट्री में जांच के लिए भेजा जायेगा.
