लातेहार
तीन अप्रैल को होगा श्रीराम विवाह उत्सव: संजय तिवारी


लातेहार। शहर के अमवाटीकर स्थित श्री हनुमान मंदिर में बासंतिक नवरात्र ( चैत्र नवरात्र) के मौके पर श्रीरामचरित मानस कथा पाठ सह राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी मंदिर के सेवक सह विश्व हिंदु परिषद के जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी ने दी. उन्होने शुभम संवाद के प्रतिनिधि निहित कुमार से बात की:-
