लातेहार
टोरी साइडिंग में फायरिंग करने वाले राहुल सिंह गैंग के छह गुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़े

ASHISH TAGORE
लातेहार। पुलिस ने कुख्यात अपराधकर्मी राहुल सिह गिरोह के छह गुर्गों को धर दबोचा है. पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया है. पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पुलिस मुख्यालय के कांप्रेस हॉल में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी राहुल सिंह के इशारे पर कुछ अपराधी हथियारों के साथ लैश होकर चंदवा के चिरो मोड़ स्थित यात्री शेड के पास जमे हैं. एसपी ने बताया कि इन्ही लोगों ने पिछले 10 जून को चंदवा के टोरी साईडिंग पर रंगदारी के लिए गोली चलाया था. इसमें एक गोली एक कंटेनर में लगी थी. बावजूद इसके उन्हें किसी प्रकार की रंगदारी नहीं मिली. इसके बाद सभी अपराधी पुनः वहां रंगदारी के लिए गोलीबारी एवं लूटपाट की योजना बना रहे थे. पुलिस को यह सूचना मिली कि वे वहां शराब पी रहे हैं. वहां पर कुछ मोटरसाईकिल एवं स्कूटी भी खड़ी है. खबर की सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु लातेहार अनुमंंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल गठित किया. छापामारी दल ने चिन्हित स्थल पर छापामारी की. इस छापामारी में पुलिस ने राहुल सिंह गिरोह के छह गुर्गों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अपराधी
-
मो शाहिद अंसारी, (19), पिता मो आलम अंसारी, अलीनगर, कुटमू, साईडिंग रोड, थाना व जिला- लोहरदगा
-
नितेश उरांव, (24) पिता जग्गु उरांव, हेठजोरी, थाना व जिला गुमला
-
तरुण यादव, (23), पिता त्रिवेणी यादव, चेटर, थाना चंदवा
-
शमशाद अंसारी, (18) , पिता इदरिश अंसारी, अलीनगर कुटमू, थाना व जिला लोहरदगा
-
मो मोजम्मिल अंसारी, (21), पिता जब्बार अंंसारी, अलीनगर कुटमू, थाना व जिला लोहरदगा
-
उपरोक्त की निशानदेही पर पुन: छापामारी कर 10 जून के कांड के अभियुक्त मनोज तूरी, (26) पिता स्व बिगलु उर्फ डिस्तू तूरी, डोटी, थाना चंंदवा को गिरफ्तार किया गया.

बरामद हथियार
-
देशी पिस्टल- 2
-
जिंदा गोली-6
-
मोबाइल फोन-4
-
एक पल्सर आर-200 मोटरसाइकिल ( जेएच 07एम-3104)
-
एक टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 स्कूटी ( जेएच 01ईएफ- 6246)
-
नगद- 15 हजार रूपये

open your free demat account, Aliceblue demat account is free for lifetime.



