लातेहार
ट्रेड लाइसेंस नहीं रहने पर छह दुकान सील


इनमें शहर के माको चौक के पास तीन दुकान और डुरुआ ( स्टेशन) में के पास के तीन दुकानों को सील किया गया है.उन्होंने कहा कि यह जांच की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने वैसे व्यावसायिक प्रतिष्ठान, जिन्होंने अभी तक ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया है, वे अविलंब अपने प्रतिष्ठान का ट्रेड लाइसेंस ले लेने की अपील की है.
श्री वर्मा ने आगे कहा कि जो लोग अभी तक होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है, वे भी होल्डिंग टैक्स जमा कर दें. उन्होंने कहा कि होल्डिंग टैक्स जमा नहीं जमा करने की स्थिति बैंक अकाउंट को फ्रिज करते हुए आगे का संचालन को रोक दिया जाएगा.