लातेहार
सामाजिक अंकेक्षण कल

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के के निर्देश पर लातेहार प्रखंड में केंद्र सरकार के द्वारा प्रायोजित विभिन्न पेंशन योजना जैसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा अवस्था, विधवा एंव दिव्यांग तथा राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना के लाभुकों का सभी वार्डों मे सामाजिक अंकेक्षण (सोशल ऑडिट) किया जाना है. इस क्रम में 12 सितंबर को लातेहार के वार्ड संख्या 3, 4, 5 और 6 का सामाजिक अंकेक्षण वृहस्पत बाजार के विवाह मंडप डुरूआ में किया जायेगा. इस आशय की जानकारी अंचलाधिकारी नंद कुमार राम ने दी. उन्होने इस मौके पर भाग लेने की अपील नगर वासियों से की है. 



