लातेहार
10 को होगा सोशल मीडिया क्रिएटर्स मीटअप का आयोजन


लातेहार। जिले के सोशल मीडिया क्रिएटर्स द्वारा प्रस्तावित लातेहार मीटअप कार्यक्रम का आयोजन आगामी 10 अगस्त को रेहड़ा मैदान में सुबह 11 से अपराह्न चार बजे तक आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्थल का निरीक्षण किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लातेहार जिले के ग्रामीण और उभरते सोशल मीडिया क्रिएटर्स को एक साझा मंच प्रदान करना है ताकि वे एक-दूसरे से सीख सकें और भविष्य में बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें.

निरीक्षण के दौरान उपस्थित क्रिएटर्स त्रिलोकी यादव, विनोद यादव, रोशन गुप्ता, प्रदुम कुमार सिंह, कौशल और अमित ने सभी क्रिएटर्स से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की.
यह मीटअप सोशल मीडिया की दुनिया में लातेहार को नई पहचान दिलाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. आयोजकों का मानना है कि ऐसे प्रयासों से जिले के युवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर अवसर मिलेगा.




