

लातेहार। जिला के विभिन्न क्षेत्रों से यूट्यूब क्रिएटर, रील शॉर्ट क्रिएटर व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक लातेहार ललमटिया डैम में आयोजित की गई। बैठक में मीटअप कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में स्थानीय सोशल मीडिया कलाकारों ने आपसी समन्वय बनाकर आयोजन को सफल बनाने पर चर्चा की. मीटअप का उद्देश्य लातेहार जिले के उभरते डिजिटल क्रिएटर्स को एक मंच देना है ताकि वे एक-दूसरे से जुड़ सकें और अपने अनुभव साझा कर सकें. मौके पर मौजूद लोकगायक त्रिलोकी यादव ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम छोटे और उभरते क्रिएटर्स को आगे बढ़ाने में सहायक होगा और उन्हें एक नई पहचान दिलाएगा.

बताया गया कि यह विशेष मीटअप कार्यक्रम अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा. आयोजन को सफल बनाने हेतु सोशल मीडिया प्रचार, सहयोगी टीम गठन और प्रतिभागियों की सूची तैयार किया जा रहा है. इस पहल से जिले में डिजिटल प्रतिभाओं को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है.




