लातेहार
पलामू डीआइजी से समाजसेवियों ने मुलाकात की

लातेहार। समाजसेवी मुमताज अहमद खान (बरवाडीह) और लातेहार के झामुमो नेता समशुल होदा के नेतृत्व एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस उप महानिरीक्षक, पलामू नौशाद आलम से शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होने श्री आलम को पुष्पगुच्छ भेंट किया और शुभकामनाएं दी. प्रतिनिधि मंडल में अब्दुल सलाम अंसारी, इमरान अंसारी और हारून अंसारी शामिल थे.








