लातेहार
क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना ही प्राथमिकता:प्रकाश राम


ग्रामीणों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कई महत्त्वपूर्ण समस्याओं को सम्बन्धित पदाधिकारियों से फोन से बात कर ऑन स्पॉट समाधान किया. जबकि कई समस्याओं के समाधान को अविलंब समाधान का भरोसा दिया है. इस दौरान विधायक प्रकाश राम ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों को भी विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि गांव पंचायत में बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के तौर पर बहाल करे, ताकि ग्रामीणों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध हो सके.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार, अनिल सिंह, अमरजीत सिंह, देवेंद्र राम, विनोद उरांव, विशाल चंद्र साहू,, मोहम्मद उमर, पवन गुप्ता, मदन यादव, विजय सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता समेत ग्रामीण मौजूद थे.