लातेहार
मां से बिछड़ा बेटा नगर पंचायत के पास सुरक्षित, परिजनों से ले जाने की अपील


लातेहार। अपनी मां से बिछड़ा एक बेटा नगर पंचायत के अधिकारियों के संरक्षण में सुरक्षित है. नगर पंचायत के अधिकारियों ने परिजनों से इसे ले जाने की अपील की है आठ-नौ साल के उस बच्चे का नाम इम्तियाज खान हैै.उसके पिता का नाम बारीक खान है. वह शनिवार को अपनी मां के साथ लातेहार अपने दादा के घर आया था. इसी दौरान रेलवे स्टेशन क्षेत्र में उसकी मां खरीददारी के लिए किसी दुकान में चली गयी. इतने में इम्तियाज आइसक्रीम खरीदने के लिए दूसरे दुकान में चला गया और अपनी मां से बिछड़ गया.

शाम को वह अकेले रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था. उसे अकेला जाते देख कर एक टेंपो चालक ने उसे रेलवे स्टेशन छोड़ दिया और उससे पूछताछ करने लगे. संयोग से इसी समय नगर प्रशासक राजीव रंजन व उनकी टीम रेलवे स्टेशन में कंबलों का वितरण कर रहे थे. टेंपों चालकों ने उन्हें उस बच्चे के बारे में उन्हे बताया. उन्होने उस बच्चे से नाम व पता पूछा. उसने अपना घर उपर लोटो, लातेहार बताया.




