लातेहार
पुलिस मेंस एसोसिएशन के छठे अधिवेशन सह चुनाव में समर्थन मांगा


लातेहार। झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के छठे महाधिवेशन सह चुनाव के लिए प्रचार में आये प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल का स्थानीय पुलिस केंद्र में भव्य स्वागत किया. इस प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय अध्यक्ष करण कुमार सिंह, महामंत्री रमेश उरांव और उपाध्यक्ष रहमान खान सहित 21 सदस्य शामिल थे. आईआरबी- 4, लातेहार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
इस चुनाव में 70 हजार से अधिक पुलिस कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें. पुलिस कर्मियों की मांगों में वर्दी भत्ता और फूड अलाउंस, हेल्थ कार्ड और छुट्टी की समस्या का समाधान और पुलिसकर्मियों के कल्याणकारी कार्यों का निष्पादन करने की मांग शामिल है. चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों ने पुलिसकर्मियों से समर्थन मांगा और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. बता दें कि छठे पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव 5 जुलाई से 9 जुलाई तक धनबाद में होगा. जिसमें राज्य में कार्यरत पुलिसकर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.