lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

झारखंड स्थापना की रजत वर्ष पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन

लातेहार। झारखंड राज्य के गौरवशाली 25 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रजत जयंती समारोह के तहत 14 नवम्बर 2025 को पलाश जेएसएलपीएस लातेहार द्वारा जिला के सभी प्रखंडों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के हर गाँव में कुल 616 ग्राम संगठन के सखी मंडल की दीदियों द्वारा रजत जयंती समारोह मनाया गया।

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी सखी मंडल की दीदियों ने महत्वपूर्ण विषयों पर शपथ ग्रहण की। मौके पर जेंडर समानता, बाल विवाह निषेध, दहेज प्रथा निषेध ,महिलाओं के विरुद्ध हिंसा निषेध, स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता शपथ,अपने संगठन में दस-सूत्र का पालन शपथ लिया गया. इसके पश्चात सभी ग्राम संगठनों में दीदियों द्वारा झारखंड राज्य की स्थापना के बाद पिछले 25 वर्षों में हुई प्रगति पर चर्चा, आगामी पाँच वर्षों में अपने गाँव में वे क्या बदलाव देखना चाहती हैं। महिलाओं एवं पूरे गाँव में FNHW (खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य एवं WASH) से संबंधित मुद्दों पर चर्चा, CIF ऋण वापसी योजना, 100% ऋण वापसी एवं इसके क्रियान्वयन पर रणनीति औरबैंक ऋण वापसी एवं आगे की ऋण व्यवस्था पर चर्चा की गई. कार्यक्रम के अंत में प्रत्येक ग्राम संगठन से 03 उत्कृष्ट सखी मंडल को पुरस्कृत किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ कैडर  को सम्मानित किया गया. राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष पर इस आयोजन का उद्देश्य गांव-स्तर पर सामाजिक जागरूकता को बढ़ाना, महिलाओं की भागीदारी को सशक्त करना तथा संगठनात्मक गतिविधियों को और मजबूत करना रहा.

 

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button