राज्य स्थापना दिवस पर 11 से 29 नवंबर तक किये जायेगें विशेष कार्यक्रम: डीसी
18 से 29 नवंबर तक चलेगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में झारखंंड राज्य स्थापना दिवस एवं आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा को ले कर विभागीय अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक उपायुक्त ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 11 से 29 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 11 नवंबर को रन फॉर झारखंड का आयोजन किया जायेगा. यह दौड़ जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में आयोजित होगी. इसी दिन प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. प्रचार वाहन सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएंगे.
12 नवंबर को सुबह-ए-झारखंड कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें शहर के प्रमुख मार्गों पर पारंपरिक स्ट्रीट नृत्य का आयोजन किया जाएगा. इसमें स्थानीय कलाकार अपनी लोकसंस्कृति और नृत्य परंपरा का प्रदर्शन करेंगे. 13 नवंबर को नो योर टूरिस्ट पैलेस अभियान चलाया जायेगा. इस दिन साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा. 11 से 14 नवंबर तक स्कूल और कॉलेजों में झारखंड@25 थीम पर चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा. इसमें परिसंपत्तियों वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शहीदों का सम्मान तथा जनकल्याणकारी घोषणायें शामिल होंगी. जबकि 18 से 29 नवंबर 2025 तक आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश समेंत संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे. 



