लातेहार
महिला श्रमिकों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

लातेहार। जिले में महिला श्रमिकों के सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम पहल करते हुए बीकाउ कार्डधारी महिला श्रमिकों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. यह प्रशिक्षण एसजीआरएस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मेनोनाईट गर्ल्स हॉस्टल में संचालित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को श्रम विभाग, लातेहार के सौजन्य से आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन हरि ओम सिंह, मनोनाइट संस्था के एस गंगवार और लातेहार सिविल कोर्ट की महिला अधिवक्ता अस्मिता एक्का ने किया. कार्यक्रम में शामिल सभी महिला श्रमिकों को प्रशिक्षण प्रारंभ से पहले बैग और किट भी प्रदान की गई
. इस दौरान श्री गंगवार साहब ने महिला श्रमिकों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि हम सबने मानव रूप में जन्म लिया है. इसका अर्थ है हमें परिश्रम करना है. बिना मेहनत के अच्छे फल की प्राप्ति असंभव है.
महिला अधिवक्ता अस्मिता एक्का ने अपने वक्तव्य में महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आज की महिलाएं दोहरी चुनौती का सामना कर रही हैं.पहली चुनौती घर की जिम्मेदारी है, और दूसरी है समाज में खुद को साबित करने की है. लेकिन महिलाएं अब आगे बढ़ रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं. यह जरूरी है कि वे इस सरकारी प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाएं और आर्थिक रूप से सशक्त बनें.




