लातेहार
खेलकूद आपसी भाइचारा बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम: डीआईजी


संबोधित करते हुए डीआईजी आलम ने कहा कि खेलकूद आपासी भाइचारा बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है. उन्होने कहा कि खेलों से न सिर्फ शारीरिक और मानसिक विकास होता है वरन एक सोहार्दपूर्ण वातावरण का भी निर्माण होता है. उन्होने इस आयोजन के लिए लातेहार पुलिस की सराहना की. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी और अपना बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही. प्रतियोगिता के शुभारंभ में पलामू, गढ़वा और लातेहार की टीम ने मार्च पास्ट किया.
उद्घाटन के बाद अतिथियों ने गुब्बारा उड़ाकर खेल प्रतियोगिता का का शुभारंभ किया गया. पलामू प्रमंडल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के पहले दिन कई आयोजन कराये गये. इसमें 5000 मीटर दौड़ के पुरूष वर्ग में राजेश सिंह (गढ़वा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. लालु उरांव (पलामू) द्वितीय व अरूण कुमार सिंह (गढ़वा) तृतीय स्थान पर रहे.
लंबी कूद के पुरूष वर्ग में इंद्र बहादुर (पलामू) प्रथम, प्रवीण कुमार (पलामू) द्वितीय और सतीष कुमार (लातेहार) तृतीय तथा महिला वर्ग में संगीता खलखो (पलामू) प्रथम, अंजलि मिंज (गढ़वा) द्वितीय व रूकमणि कुमारी (गढ़वा) तृतीय, 1500 मीटर पुरूष वर्ग में योंगेंद्र उरांव (लातेहार) प्रथम, श्रवण शर्मा (पलामू) द्वितीय व प्रवीण कुमार (पलामू) तृतीय, जैवलिन थ्रो पुरूष वर्ग में रविकांत पांडेय (पलामू) प्रथम, सुमित कुमार (पलामू) द्वितीय व अजय खलखो (गढ़वा) तृतीय, महिला वर्ग में प्रतिमा खलखों (लातेहार) प्रथम, आरती तिर्की (पलामू) द्वितीय व संगीता खलखो (पलामू) तृतीय स्थान पर रही.
इसके अलावा हैमर थ्रो महिला वर्ग में सबीता देवी( लातेहार) प्रथम, सुक्रिता तिग्गा (लातेहार) द्वितीय व रूकमणि कुमार (गढ़वा) तृतीय तथा पुरूष वर्ग में रविकांत पांडेय प्रथम, इंद्र बहादुर सिंह द्वितीय व नरेंद्र कुमार सिंह तृतीय स्थान पर रहे. मौके पर एसडीपीओ अरविंद कुमार, भरत राम, विनोद रव्वानी समेत कई पुलिस पदाधिकारी व प्रतिभागी उपस्थित थे.