लातेहार
कांग्रेस के नीति व सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचायें: शाहदेव




उन्होने कहा कि यह वर्ष कांग्रेस के संगठन सृजन का वर्ष है. बूथ स्तर तक कांग्रेस कमिटि को मजबूत बनाया जायेगा. उन्होने इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील कांग्रेसियों से की. श्री शाहदेव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संविधान बदलना चाहती है. भाजपा ने कभी भी संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर को सम्मान नहीं दिया. केंद्रीय गृहमंत्री तक संसद में बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करती है. लेकिन कांग्रेस इसे कभी बरदास्त नहीं करेगी. जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री उरांव ने कहा कि संगठन सृजन के वर्ष को कांग्रेसियों ने चुनौती के रूप में लिया है. बैठक की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि बैठक में संगठन की मजबूती के लिए सामुहिक रूप से कार्य करने एवं कांग्रेस तथा सोनिया गाधी व राहुल गांधी के नीति सिद्धांतों को गांव गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया.
बैठक में श्री शाहदेव ने नव गठित लातेहार प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोती उरांव, उपाध्यक्ष चंदन कुमार गुप्ता व मुस्ताक अंसारी तथा महासचिव दानिश अंसारी, बबलू उरांव, बिनोद उरांव, तबिला खातून, शकुन्ती देवी, राजाराम उरांव ,बिनेश्वर यादव, जितेंद्र पासवान व दिनेश सिंह को उनके पद के लिए प्रमाण पत्र सौंपा और माला पहनाकर उनका स्वागत किया.