


लातेहार। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 32 वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार के निर्देश पर एसएसबी के अधिकारी व जवानों ने बुधवार की सुबह शहर के चटनाही औरंगा नदी स्थित मुख्य छठ घाट में श्रमदान किया. इस मौके पर जवानों ने खुद से नदी की रेत को समतल किया. श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने एसएसबी के जवान व अधिकारियों को धन्यवाद दिया.
अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय बुधवार की सुबह औरंगा नदी छठ घाट पहुंचे. उन्होने समिति के कार्यों की सराहना की. कहा कि पिछले तीन दिन पहले वे यहां आये थे. नदी में काफी पानी था, उस समय लग रहा था कि यहां कैसे छठ पूजा होगी. लेकिन समिति के सदस्यों ने दिन रात मेहनत कर छठ व्रतियों के हेतु सूखी जमीन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होने औरंगा नदी आ कर कम से कम एक घंटा श्रम दान करने की अपील शहरवासियों से की.
बुधवार को थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता और एसआई कुबेर पोद्दार औरंगा नदी छठ घाट पहुंचे. उन्होन हर संभव मदद करने की बात समिति से कही. बता दे कि इससे पहले उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, एसपी कुमार गौरव, अंचल अधिकारी नंदकुमार राम, नगर प्रशासक राजीव रंजन समेंत कई अधिकारी औरंगा नदी एवं अन्य छठ घाटों का निरीक्षण कर चुके हैं.
श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी छठ व्रतियों को कई प्रकार की सुविधायें दी जायेंगी. बाइपास चौक से राजहार तक सड़क के दोनेा ओर प्रकाश व ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की गयी है. कइ जगहों पर तोरण द्वार एवं पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. छठ व्रतियों हेतु औरंगा नदी छठ घाट में भी प्रकाश एवं अस्थायी स्नानागार की व्यवस्था की जा रही है. उन्होने नगर वासियों से इस पुनित कार्य में तन मन व धन से सहयोग करने की बात कही. मौके पर महामंत्री अनिल कुमार गुप्ता, राजू यादव, रवि कुमार, गौतम प्रसाद, कौशल कुमार, हितेश कुमार आदि मौजूद थे.