lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

संत जोसेफ विद्यालय में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन

महुआडांड (लातेहार)। प्रखंड में संत जोसेफ विद्यालय में क्रिसमस गैदरिंग बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। क्रिसमस गैदरिंग का शुभारंभ फादर दिलीप प्रचार्य के साथ कई अन्य स्कूल स्टाफ के द्वारा चरणी आशिष के साथ हुआ। क्रिसमस गैदरिंग में चरनी क्रिसमस ट्री से सजाया गया था, जो आकर्षण का केंद्र था। मंच पर बच्चों ने सांता क्लॉज़ वेशभूषा मे क्रिसमस पर आधारित गीतों पर नृत्य किये। गैदरिंग के इस अवसर छात्रावास के विद्यार्थियों के द्वारा कैरोल सांग एवं क्रिसमस डांस के माध्यम से ईसा मसीह के शांति संदेशों को प्रस्तुत किया। छात्र छात्राओं ने नाट्य रूपांतरण के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के जन्म को खूबसूरती से प्रस्तुत किया।वही पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय स्थान आने वाले छात्रों के बीच पारितोषिक का वितरण कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। मौके पर फादर दिलीप, अजय खाखा, मंच का संचालन गोविंद उरांव, ममता कुमारी,अलमा कुजुर ने किया।क्रिसमस गैदरिंग के अवसर में फादर दिलीप के नेतृत्व में पूरे स्कूल स्टाफ ने नाच-नाच प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

 

 

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button