लातेहार
अविलंब चालू करें सिकनी कोलियरी: रवि कुमार डे


इस मौके पर मजदूरों ने सिकनी कोल परियोजना परिसर में नारेबाजी भी की. ज्ञापन में उन्होने कहा कि पिछले 14 माह से सिकनी कोलियरी बंद है. इस कारण यहां कार्य करने वाले मजदूर, डीओ होल्डर, ट्रक ऑनर एवं कोलियरी से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. श्री डे ने कहा कि सबसे अधिक परेशानी मजदूरों को हो रही है. रोजगार के अभाव में क्षेत्र के मजदूर अब दूसरे जगहों पर पलायन कर रहे हैं. उन्होने क्षेत्र के मजदूरों की उपेक्षा करने का आरोप निगम के पदाधिकारियों पर लगाया.
अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सिकनी कोलियरी में 1200 निबंधित मजदूर है. ट्रक ऑनर तकरीबन 600 हैं. तकरीबन 10 हजार परिवार सिकनी कोलियरी बंद होने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हो रहे हैं. उन्होने बताया कि कोलियरी की टेंडर की प्रक्रिया संपन्न हो गयी है, बावजूद इसके कोलियरी को चालू नहीं किया जा रहा है. उन्होने अविलंब कोलियरी को चालू कराने की मांग की और कहा कि अगर शीघ्र कोलियरी चालू नहीं किया गया तो झारखंड खनिज मजदूर संघ के तत्वावधान में आंदोलन किया जायेगा.