


सभी चौक-चौराहों में लोगों की काफी भीड़ थी. दीपावली में मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इसे लेकर शहर के हर चौक चौराहों में प्रतिमाओं के बाजार सजे हैं. शहर थाना चौक के रंजीत ग्लास स्टोर में 50 रूपये से ले कर 3100 रूपये तक की प्रतिमायें उपलब्ध है.
प्रोपराईटर रंजीत प्रसाद ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में हर साईज व हर रेज में प्रतिमा उपलब्ध है. उन्होने बताया कि बंंगाल व अन्य राज्यों से वे प्रतिमा मंगाते हैं. उन्होने बताया कि प्रतिमाओं के साथ पूजा के सभी साज सज्जा के सामान, आसन, माला, खाता बही आदि उनके प्रतिष्ठान मे उपलब्ध है.