लातेहार
सरस्वती विद्या मंदिर के सामने सड़क पर छरी गिराने से रास्ता हुआ ब्लाक
नगर पंचायत से पहल करने का आग्रह


इससे विद्यालय आने जाने का रास्ता ब्लाक हो गया है. बता दें कि इस विद्यालय में एक हजार से अधिक छात्र व छात्रायें अध्ययनरत हैं. सड़क पर छरी गिरा दिये जाने से उन्हें विद्यालय आने जाने में परेशानी हो रही है.

