लातेहार
अफीम की अवैध खेती को हर हाल में रोकें: उपायुक्त
लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने जिले में अफीम की अवैध खेती व कारोबार करने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. शनिवार को उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में उपायुक्त के द्वारा चन्दवा, बालूमाथ, बारियातू एवं हेरहंज के अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी से वर्तमान फसलीय वर्ष 2024-25 में अवैध अफीम की खेती की विनष्टीकरण की जानकारी ली गयी.
उन्होने संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मादक पदार्थ की बिक्री, सेवन, तस्करी,व उपयोग पर सजगता के साथ लोगो के ऐसे कार्यों में संलिप्तता पर नजर रखेंं. जिन क्षेत्र में अफीम की खेती की सूचना मिलती है तो खेती को नष्ट करें और जिनके द्वारा खेती की गई है और जो लोग उसमें संलिप्त हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करें.
मादक पदार्थों की तस्करी एवं इसकी खेती पर नियंत्रण, पहचान व विनष्टीकरण, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान के संबंध में जन-जागरुकता संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने जिले में अवैध अफीम, भांग की खेती और नशे के खतरे को नियंत्रित करने हेतु सभी थाना प्रभारी व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस पर सतत निगरानी रखने एवं ऐसी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सूचित करने हेतु निर्देशित किया.
बैठक सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा अजय कच्छप के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे समेंत अन्य प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी ऑनलाइन जुड़े थे.