लातेहार
आंधी व तूफान ने बारीडीह गांव में मचायी तबाही


इसके अलावा सार्वजनिक संपत्ति को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है. प्रभावित लोगों में अमित कुमार, गेंदा मिस्त्री, बालमुकुंद मिस्त्री, मिथलेश मिस्त्री, अखिलेश मिस्त्री, सोमर उरांव, बालचन उरांव, छोटेलाल सिंह और विनोद सिंह के घर प्रमुख रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. इन परिवारों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
इसके अलावा गांव के जलमीनार पर लगे सोलर प्लेट भी तेज़ आंधी में उड़ गया है. इससे जलापूर्ति व्यवस्था बाधित हो गई है. ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन से तत्काल सर्वेक्षण कर प्रभावित परिवारों को मुआवजा, सहायता एवं आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है. 