लातेहार। जिला मुख्यालय में बुधवार की अपराह्न तकरीबन डेढ़ बजे आंधी चली और उसके बाद बारिश शुरू हो गयी. आंधी शुरू होते ही लातेहार शहर की बिजली गुल हो गयी. समाचार लिखे जाने तक बिजली सेवा बहाल नहीं हो सकी थी. हालांकि विद्युत कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता ने बताया कि शहर के मेन रोड में बिजली सेवा बहाल कर दी गयी है. रेलवे स्टेशन फीडर में बिजली का तार गिर जाने के कारण बिजली सेवा बाधित है. हालांकि बुधवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत अवश्य मिली है. लेकिन बिजली नही रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बरवाडीह । बुधवार को एकाएक बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो जरूर दी पर कुछ मिनट की आंधी तूफान ने जमकर तबाही और नुकसान किया. आंधी तूफान के कारण रेलवे कॉलोनी के एटीपी स्कूल की चारदीवारी टूट कर गिरने के साथ कई कमरे क्षतिग्रस्त हो गया. इसके साथ रेलवे कॉलोनी में दर्जनों पेड़ गिर जाने के कारण विधुत आपूर्ति बाधित हो गई और सड़क मार्ग मे आवागमन घंटो बाधित रहा. वहीं दूसरी ओर प्रखंड के विभिन्न पंचायत मे आधी तूफान से कई घर को भी नुकसान हुआ है साथ ही विधुत आपूर्ति भी बाधित हो गई. उधर बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने सभी मुखिया और पंचायत सेवक को आंधी तूफान से हुए नुक्सान के आकलन करने का निर्देश दिया है.