लातेहार
सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र व शिक्षकों को सम्मानित किया गया




देख रेख विद्यालय अंग्रेजी प्रमुख सलमान होजाई एवं सह प्रमुख धर्म प्रकाश प्रसाद कर रहे हैं. शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भी किया गया. जिसमें बीते जून माह के विभिन्न कक्षाओं के श्रेष्ठ विद्यार्थी, विद्यालय के कर्मचारी, शैक्षिक वर्ग में श्रेष्ठ आचार्य दीदी को जून माह का उत्तम कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट की गई. छात्र-छात्राओं को विभिन्न कक्षा में श्रेष्ठ छात्र चुनने का कार्य कक्षा के कक्षाचार्य के द्वारा विभिन्न मानकों को आधार बनाकर चयनित किया गया. जिसमें उनकी उपस्थिति, शैक्षिक गतिविधियां, खेलकूद क्रियाकलाप, अन्य के प्रति व्यवहार, बोलने की कुशलता, नम्रता जैसे गुणों को एक मानक के तौर पर आधार बनाया गया. जून माह के श्रेष्ठ आचार्य -दीदी पुरस्कार रेनू गुप्ता को एवं कर्मचारियों में श्रेष्ठ पुरस्कार मुन्ना उरांव को मिला. जून माह के श्रेष्ठ विद्यार्थीयों में कक्षा दस के उज्जवल कुमार व रागिनी कुमारी, कक्षा नौ तन्मय व अपूर्व, कक्षा आठ में सौम्या कुमारी, कक्षा सात में सोनाक्षी, कक्षा छह में अंशुमान चौबे व राजलक्ष्मी, कक्षा पांच में आदित्य, कक्षा चार में सत्यम यादव, कक्षा तीन में हर्षित पांडेय, कक्षा दो में नव्या कुमारी, कक्षा एक मे आदित्य उरांव, कक्षा प्रभात में अंश कुमार, कक्षा उदय में आदित्या कुमारी कक्षा अरूण में हिमांशु कुमार का नाम शामिल है.
मंच पर दिए जाने वाले विषय और उसके बाद विवाद प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों में कक्षा दस में अमर कुमार, कक्षा नौ में अदिति सहाय व पल्लवी कुमारी, कक्षा आठ में अराध्या शुक्ला व सौम्या कुमारी, कक्षा सात में रितिका रानी व जिया पांडे, कक्षा छह मे आरूषी कुमारी व लक्ष्मी कुमारी, कक्षा पांच मे स्वीटी व श्रेया, कक्षा चार में रूपाली, कक्षा तीन में समृृद्धि,कक्ष्ज्ञा दो में आदित्य उरांव, कक्षा एक मे नम्रता सिंह, कक्षा प्रभात में निहारिका, कक्षा उदय में आदित्य व कक्षा अरूण में सिद्धी कुमारी को पुरस्कार मिला. विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और इस आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर की.