cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

ब्रह्माकुमारी संस्था ने चलाया नशा मुक्त भारत अभियान, छात्रों ने ली नशापान नहीं करने की शपथ

लातेहार। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, गुमला द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के चलाया जा रहा है. शुक्रवार को चंदवा प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय, राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय कृत्य बालिका मध्य विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका उच्चतर विद्यालय के छात्रावास परिसर में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया गया. राजयोगिनी शांति दीदी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों को नशे के गंभीर दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें एक स्वस्थ एवं सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है. कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्था के मंगल भाई ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशे के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि किसी भी चीज की अति हानिकारक होती है यहां तक कि अमृत भी अधिक मात्रा में लेने पर विष के समान प्रभाव डाल सकता है. उन्होंने विशेष रूप से मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के संभावित नकारात्मक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की. इसके अतिरिक्त, उन्होंने सोशल मीडिया को एक ‘वायरस’ की संज्ञा देते हुए इसके छिपे हुए खतरों से भी विद्यार्थियों को आगाह किया. चारों ही विद्यालयों के विद्यार्थियों ने इस जागरूकता कार्यक्रम में अत्यंत उत्साह और सक्रियता के साथ भाग लिया. इस अवसर पर लातेहार सेवा केंद्र संचालिका बीके अमृता बहन ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्थान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत सरकार के साथ क्रमशः मार्च 2023 और दिसंबर 2024 में महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर कर चुका है. इस सहभागिता का उद्देश्य नशा मुक्त भारत अभियान के संदेश को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना है.  इसी क्रम में, ब्रह्मा कुमारीज के मुख्यालय, माउंट आबू (राजस्थान) से अज्ञान नींद से जागो नामक एक विशेष झांकी रथ गुमला शाखा के नेतृत्व में चंदवा पहुंचा. ब्रह्माकुमारी जमुनी बहन ने सभी छात्रों को एक साथ नशा नहीं करने की शपथ दिलाई. मौके पर प्राचार्य  विजय कुमार साव, डोरोथारिया खलखो, प्रीति कुमारी, केदारनाथ महतो इत्यादि ने अपने विचार रखे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button