लातेहार
चिल्ड्रेन कान्वेंट में ग्रीष्मकालीन अवकाश 19 से
श्री पांडेय ने गर्मियों की छुट्टी में दिये गये गृह कार्य को पूरा करने का निर्देश छात्रों को दिया है. उन्होने गर्मियों में अपने घरों से नहीं निकलने व धूप में नहीं खेलने की अपील छात्रों से की है. अभिभावकों से उन्होने अपने बच्चों पर ध्यान देने की बात कही है. गर्मी में बहुत जरूरी होने पर सिर पर तौलिया या गमछा ले कर निकलने, हमेशा पानी या अन्य तरल पेय पीते रहते एवं मौसमी फलों का सेवन करने की बात कही. कहा कि बच्चों के लिए गर्मी या तेज धूप बहुत घातक हो सकता है.
छुट्टियों में इंडोर गेम जैसे लूडो, कैरम व शतरंज आदि खेलने की बात कही. उन्होने अपने बच्चों को मोबाइल या सोशल मीडिया का बहुत कम प्रयोग करने देने की अपील अभिभावकों से की. कहा कि मोबाइल या टीवी का अधिक प्रयोग करने से बच्चों के दिमाग पर इसका बुरा असर पड़ता है. खास कर ऑनलाइन गेम आदि नहीं खेलने की हिदायत दी.