


बैठक में सर्वसममति से सरयु प्रखंड अध्यक्ष के रूप में सुरेश राम को निर्विरोध चुना गया. मौके पर वरीय राजद नेता मोहर सिंह यादव ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की पार्टी है. राजद ने आम लोगों की समस्याओ के लिए सड़क से संसद तक आवाज उठायी है.
रंजीत यादव ने लालू प्रसाद यादव के नीति व सिद्धांतों को गांव गांव तक पहुंचाने की अपील की. मौके पर संतोष नायक, रमेश नायक, इंद्रदेव उरांव, राजेश्वर नायक, मोहम्मद अजीम, संजय नायक, शिवलाल उरांव व सुरेश राम सहित राष्ट्रीय जनता दल के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.