लातेहार
सरहुल पर प्रकृति की रक्षा करने का संकल्प लें: रामचंद्र सिंह


महुआडाड़ (लातेहार)। मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने सरहुल के मौके पर प्रकृति की रक्षा करने की अपील लोगों से की. उन्होने कहा कि प्रकृति से ही हमें जल व हवा मिलती है और इन दोनो के बिना मानव या वन्य जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. रामचंद्र सिंह सरना समिति, महुआडांड़ के तत्वावधान में फुलवार बगीचा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
सभी नृत्य मंडली को पुरस्कार का वितरण किया गया. मौके पर मंगलदेव, विजय नागेशिया,विनोद उरांव, प्रदीप उरांव, सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. सरहुल महोत्सव मे भाग लेने आए ग्रामीणों के बीच बजरंग दल की महुआडांड इकाई के द्वारा शास्त्री चौक में चना गुड़ और पानी की व्यवस्था की गई थी.
इस मौके महुआडांड़,बजरंग दल जिला संयोजक सूरज साहू व प्रखंड संयोजक एव बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे. सरहुल पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. एसडीओ बिपिन कुमार, डीएसपी शिवपूजन बहेलिया, थाना प्रभारी इंद्रदेव रजवार सहित सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल और महिला पुलिस चौक चौराहे पर तैनात थी. 